Picsart 25 06 01 19 26 05 450

सरकारी जमीन से अवैध उत्खनन: 10 दिन में 2 जेसीबी 35 ट्रेक्टर-ट्रॉली से 5 बीघा पहाड़ खोद बेची मुरम, 40 लाख का जुर्माना

Picsart 25 06 01 19 26 05 450

शिवपुरी। खनियाधाना तहसील के हीरापुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध मुरम उत्खनन की संयुक्त दल ने जांच की है। दो दिन चली जांच में 2700 क्यूबिक मीटर अवैध मुरम उत्खनन पाया गया है। इस मुरम उत्खनन पर 40 लाख से ज्यादा की पेनाल्टी प्रस्तावित की जा रही है। पिछोर एसडीएम ने राजस्व व खनिज विभाग की अवैध उत्खनन की जांच में दो लोगों के नाम सामने आए

जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि 2700 क्यूबिक मीटर मुरम उत्खनन पाया है। पहले से उक्त सरकारी सर्वे की जमीन में मुरम खदान में खुदाई हो रही है। जांच के दौरान पता चला है कि जहारसिंह लोधी, विजयराम लोधी द्वारा अवैध उत्खनन कराया है। प्रकरण दर्ज कर जुर्माना प्रस्तावित करके कलेक्टर कोर्ट में पेश करेंगे। वहीं पिछोर एसडीएम शिवदयाल धाकड़ का कहना है कि मुरम का अवैध उत्खनन करके लोगों ने खेतों में डाला है। मूंगफली पैदावार अच्छी लेने के लिए उत्खनन किया गया है।
टीम के साथ कार्रवाई की है।

बता दे कि खनियांधाना तहसील के हीरापुर गांव में महज 10 दिन में सरकारी जमीन पर दो जेसीबी व 35 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अवैध मुरम उत्खनन चला। मामले की 28 मई को प्रमुखता से खबर प्रकाशन के बाद मामले में पिछोर एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने खनियांधाना तहसीलदार, आरआई, पटवारी और खनिज इंस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुंचकर 28 और 29 मई तक मामले की जांच की गई। जांच के दौरान 2700 क्यूबिक मीटर अवैध मुरम उत्खनन पाया है। जिसकी करीब 40 लाख रु. पेनाल्टी बन रही है। मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को कलेक्टर को प्रकरण के साथ रिपोर्ट सुपुर्द की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *