शिवपुरी की महिला का अपहरण कर मुरैना ले गया राजेश: RAPE किया, TI विनय यादव ने 24 घंटे में दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने रेप के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि थाना प्रभारी विनय यादव के नरवर थाने की कमान संभालते ही अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना नरवर पर दिनांक 30 मई 2025 को पीडिता उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 9 पोहा थाना नरवर ने बताया कि आरोपी राजेश कुशवाह द्वारा उसे बहला-फुसलाकर कर उसका अपहरण कर मुरैना ले गया जहां आरोपी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। मामले में पीडिता के बयानों के आधार पर रेप करने के संबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना नरवर पर धारा, 87,64,127(3), 351 (3) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
इस दौरान दौरान पुलिस ने मामले में मुखविर को सक्रिय कर लगन मेहनत से कार्य कर 31 मई 2025 को आरोपी राजेश कुशवाह पुत्र पजनसिंह कुशवाह उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 2 कस्बा मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास नरवर को गिरफ्तार कर सूचना परिजनो को दी गयी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि. जूली तोमर, उनि. लक्ष्मण सिहं कुशवाह, प्रआर सोनू यादव, प्रआर विपिन यादव, प्रआर अजेन्द्र परिहार, देवेन्द्र परिहार, आर अवदेश भारव्दाज, आर परिमाल कुशवाह, आर अजय माझी, आर महेन्द्रसिह, आर साहिल खान, आर. चालक राजवहादुर चौकोटिया आर. चालक नवीन शाक्य की भूमिका रही है।