Picsart 25 06 01 15 18 35 708

SHIVPURI में बोर पर नहाने गए युवक को मोटर चालू करते समय लगा करंट, मौत

Picsart 25 06 01 15 18 35 708

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां के छाबरा गांव में 40 वर्षीय दामोदर लोधी की करंट लगने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। दामोदर अपने घर के बाड़े में स्थित बोर पर नहाने गया था। वहां मोटर चालू करते समय बिजली का तार अचानक निकलकर उनके सीने से चिपक गया। इस हादसे में वह बेहोश हो गए।

दामोदर के भाई रघुवीर लोधी ने बताया कि परिजन तुरंत दामोदर को जिला अस्पताल ले गए। लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी ने इस मामले को संदिग्ध मौत मानते हुए मर्ग कायम किया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *