Picsart 25 06 01 15 54 23 865

SHIVPURI में रातोंरात स्थापित हुई देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा, क्षत्रिय समाज ने किया बिरोध

Picsart 25 06 01 15 54 23 865

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर कस्बे के करैरा तिराहे से है जहां पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। जहां पाल-बघेल समाज के लोग मूर्ति की पूजा-अर्चना कर रहे हैं, वहीं क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार विवाद का कारण यह है कि जिस भूमि पर प्रतिमा स्थापित की गई है, वह नगर परिषद द्वारा 2016 में महाराणा प्रताप पार्क के लिए आवंटित की गई थी। योजना के अनुसार वहां महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित होनी थी। क्षत्रिय समाज का कहना है कि वे लंबे समय से इस भूमि पर कार्य प्रारंभ करने के लिए आवेदन कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

क्षत्रिय समाज के लोगों का आरोप है कि उन्हें मूर्ति स्थापना की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई और यह कार्य जानबूझकर किया गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर पुलिस और राजस्व अमला तैनात कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *