खाद के लिए परेशान किसानो ने पोहरी-बैराड़ रोड़ पर लगाया जाम: SDM ने टोकन वितरण कर किया शांत

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी कस्बे से है जहां खाद के लिए परेशान किसानों ने पोहरी-बैराड मार्ग तहसील के सामने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन किसान जाम से हटने को राजी नहीं हुए।
किसानों का आरोप था कि उन्हें चार दिन खाद उपलब्ध नहीं कराया गया। क्षेत्र के किसान हर रोज सुबह 7 बजे से तहसील पहुंचते और देर शाम तक रुकते हैं। इसके बावजूद उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी भी कोई किसानों की सुध लेने राजी नहीं है।
इस दौरान प कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी पहुंच गए। उन्होंने किसानों को परेशानी में डालने के भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि किसान उनके लिए भगवान है। लेकिन आज उन्हीं भगवान की दुर्दशा भाजपा सरकार कर रही है। जिले में ट्रेन भरकर खाद पहुंच रही है। भाजपाई ट्रेन के पास खड़े होकर फोटो भी खिंचवाते लेकिन वह खाद किसानों तक नहीं पहुंचते हुए बड़े कास्टगारो के यहां ट्राली में भरकर पहुंच जाता है।
बता दें चक्काजाम डेढ़ घंटे तक चला, इसके बाद पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार पहुंचे और मौके पर किसानों को टोकन और खाद वितरण करवाया। तब किसान जाम से हटने को राजी हुए। एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि किसान ज्यादा मात्रा में खाद की मांग कर रहे है। जबकि उपलब्धता के आधार पर किसानों को पर्याप्त खाद वितरित की जा रही है।