Picsart 25 05 26 18 54 17 510

SHIVPURI NEWS-अभद्र भाषा का प्रयोग व रिश्वत लेते ASI का VIDEO वायरल: SP ने किया सस्पेंड

Picsart 25 05 26 18 54 17 510

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहा पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) अरविंद यादव को एक वायरल वीडियो के आधार पर 25 मई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आदेश पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की ओर से जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एसआई अरविन्द यादव एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान गाली-गलौच और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते दिखे। वीडियो में उन्हें एक शिकायती आवेदन में लिपटी नकद राशि लेते और उसे अपने पर्स में रखते हुए भी देखा गया।

हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि पैसे किसने दिए और किस संदर्भ में दिए गए, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर रिश्वत के रूप में वायरल हुआ। इससे पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा। एसपी ने वीडियो का अवलोकन कर इसे सेवा नियमों के प्रथम दृष्टया उल्लंघन और संदिग्ध आचरण मानते हुए निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन की अवधि में अरविन्द यादव का मुख्यालय रक्षित केन्द्र शिवपुरी रहेगा। उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता मिलेगा।

रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाइन को निर्देश दिए गए हैं कि वे तीन दिवस के भीतर मामले की प्रारंभिक जांच पूरी कर रिपोर्ट और साक्ष्य प्रस्तुत करें। आदेश की प्रति संबंधितों को सौंपने और पावती प्राप्त कर कार्यालय में जमा करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *