SHIVPURI NEWS-पिछोर में चेकिंग अभियान के दौरान 13 बसों पर चालानी कार्यवाही

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा स्कूल बस/शिक्षण संस्थान एवं लोक परिवहन के वाहनो के विरूद्द चैकिंग अभियान के अंतर्गत 13 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। संपूर्ण जिले में अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग जारी है।
माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली की रिट पिटीशन क्रमांक 13029/85 एवं 606/2018 में पारित निर्णय दिनांक 04/12/2024 के पालन में एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के पत्र क्र./पुमु/अमनि/पीटीआरआई/सेल-2अभि./977/25 भोपाल दिनांक 13 मई 2025 के पालन में आज दिनांक 25 मई 2025 को पिछोर थाना स्टाफ द्वारा पिछोर बस स्टेण्ट पर बसो को चेक कर चैकिंन अभियान चलाया गया बाद लिटिल एन्जिल स्कूल पिछोर में स्कूल कि बसो को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार चेक किया स्कूल बसो को चेक करने पर नियमानुसार सभी मापदण्ड पर सभी स्कूल बसे सही पाई गई।
चैकिंग अभियान के अंतर्गत 13 बसो पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमे कुल 6500 रूपये राशि बसूल की गई ।