SHIVPURI की नाबालिग को BIKE पर बैठाकर नदी के किनारे ले गया झांसी का राज, RAPE कर शादी की माला भी डाली, TI मनोज राजपूत ने 24 घंटे में दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से है जहां झांसी के रहने बाले आरोपी ने भौंती की नाबालिग किशोरी को अपने साथ जबरन मोटरसायकिल पर बैठाकर भौंती में नदी के किनारे ले गया जहां आरोपी राज वाल्मीकि ने किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया और फिर उसके गले में शादी के लिए माला भी डाल दी और जान से मारने की धमकी देकर बहां से भाग गया। पीडिता की शिकायत पर से मामले में भौंती थाना टीआई मनोज राजपूत ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी 24 मई 2025 को नाबालिग पीडिता द्वारा पुलिस थाना भौंती पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 13 मई 2025 को राज वाल्मीक पुत्र मुकेश वाल्मीक उम्र 20 साल ग्राम बुडपुरा थाना बबीना जिला झांसी द्वारा पीडिता को उसके घर से बहला फुसलाकर मोटर साईकिल से छोटी नदी के पास भौती ले जाकर उसके साथ रेप किया व जान से मारने की धमकी दी तथा शादी के लिये गले में माला डाल दी उक्त रिपोर्ट पर से थाना भौंती पर धारा 137(2),64,64(2) (एफ), 65 (1), 351(3) बीएनएस एवं 3/4(2), 5एम/6 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
एफआईआर के तुरंत बाद निरी. मनोज राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित हुई जिनके द्वारा आरोपी राज वाल्मीक पुत्र मुकेश वाल्मीक को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा आरोपी राज वाल्मीक पुत्र मुकेश वाल्मीक उम्र 20 साल ग्राम बुडपुरा थाना बबीना जिला झांसी को ग्राम बुडपुरा बबीना से गिरफ्तार किया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष जेआर पर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मनोज राजपूत, चौकी प्रभारी उनि. कुसुम गोयल, उनि. रामनिवास शर्मा आर ब्रजराजसिह, आर ब्रजेश राणा आर कमल गुर्जर, आर कुलदीप मांझी, से निकल की अहम भूमिका रही।