Picsart 25 05 23 21 06 25 674

DJ बजाने पर गाने बजाने को लेकर घर में घुसकर लाठियों से मारपीट करने बाले 3 आरोपियों को TI मुकेश दुबोलिया ने दवोचा, भेजा जेल

Picsart 25 05 23 21 06 25 674

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने डीजे बजाने को लेकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 18 मई 2025 को फरियादिया ज्योति पनि जीतेन्द्र जाटब निवासी राजा की मुढैरी थाना सिरसौद द्वारा डीजे पर गाने बजाने के ऊपर से ग्राम राजा की मुढैरी के सोनू पुत्र रामजीलाल जाटब उम्र 24 साल, अभिषेक पुत्र हरीराम जाटब उम्र 21 साल, निवासीगण राजा की मुडैरी तथा प्रदीप पुत्र रामदास जाटब उम्र 25 साल निवासी सिकरावदा थाना सिरसौद द्वारा फरियादिया व उसके पति को रात्रि मे घर में घुसकर गंदी गंदी गालिया देने एवं गालिया देने से मना करने पर लाठियो से हमला कर फरियादिया व उसके पति जीतेन्द्र जाटब को चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर से थाना सिरसौद पर धारा 331 (6), 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस का कायम किया गया था।

मामले में 22 मई 2025 को आरोपीगण सोनू पुत्र रामजीलाल जाटब उम्र 24 साल, अभिषेक पुत्र हरीराम जाटब उम्र 21 साल, निवासीगण राजा की मुडैरी तथा प्रदीप पुत्र रामदास जाटब उम्र 25 साल निवासी सिकरावदा थाना सिरसौद को गिरप्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठियाँ को जप्त किया गया एवं आरोपीगणो को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश कर आरोपीगणो को शिवपुरी जेल मे दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला प्र.आर. सन्तोष बैश प्रआर रजक, प्र. आर. बाबूलाल नागर, आर. मुकेश परमार, आर. प्रांशू जादौन, आर. मनोज कुमार, आर.चालक रमेश कमल की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *