Picsart 25 05 23 20 59 53 343

SHIVPURI NEWS-8 साल के मासूम को गलत दवा देकर मार डाला, फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक सील

Picsart 25 05 23 20 59 53 343

शिवपुरी। खबर जिले के आमोलपठा से है जहा एक फर्जी चिकित्सक द्वारा संचालित अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। यह कदम एक आठ साल के बच्चे की मौत के बाद उठाया गया, जो कथित रूप से गलत इलाज के कारण हुई।

जानकारी के अनुसार घटना ग्राम उडवाह के सुखबीर आदिवासी के बेटे के साथ घटी। बच्चे को बुखार की शिकायत पर गांव के कथित डॉक्टर पप्पू बधेल के क्लिनिक ले जाया गया था। बधेल ने बिना किसी जांच के उसे मलेरिया का मरीज मानते हुए सिरप दी। जब बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसने दूसरी दवा दी। कुछ ही समय बाद दोपहर करीब तीन बजे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

बच्चे की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील खंडोलिया के निर्देशन में एक तीन सदस्यीय जांच टीम मौके पर भेजी गई। टीम में जिला मलेरिया अधिकारी श्री लालजू शाक्य और फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम भी शामिल थे।

जांच के दौरान यह सामने आया कि पप्पू बधेल बिना किसी मेडिकल डिग्री या लाइसेंस के अपने ही घर में क्लिनिक चला रहा था। टीम ने स्थानीय सरपंच के पति और ग्रामीणों की मौजूदगी में क्लिनिक को सील कर दिया। साथ ही स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना दी गई ताकि आगे इस तरह के अवैध क्लिनिकों पर रोक लगाई जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *