शिवपुरी की युवती ने झाँसी के युवक से किया शादी का दावा: युवक बोला-मेरे बहन जैसी है, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां शहर में किराए के मकान में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी की शिकायत लेकर शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची। युवती ने आरोप लगाया कि उसने प्रेमी संग मंदिर में शादी की थी, लेकिन अब युवक उसे पहचानने से इनकार कर रहा है। युवती ने खुद को जान का खतरा बताया है और युवक को सामने लाने की मांग की है।
युवती ने बताया कि चार साल पहले झांसी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात झांसी निवासी युवक से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। युवती का दावा है कि 20 सितंबर 2023 को उन्होंने शिवपुरी के राजेश्वरी मंदिर में सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ शादी की थी। शादी का वीडियो भी बनाया गया था।
युवती ने बताया कि जब दोनों परिवारों को रिश्ते की जानकारी लगी, तो उन्हें जबरन अलग कर दिया गया। युवती का आरोप है कि परिवार वालों ने उनके मोबाइल से शादी से जुड़े फोटो और वीडियो भी डिलीट कर दिए।
इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब झांसी निवासी युवक से संपर्क किया। युवक ने युवती के सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह मेरी बहन जैसी है, शादी जैसी कोई बात नहीं है।पुलिस ने झांसी में रिपोर्ट दर्ज कराने का सुझाव दिया। चूंकि पूरा मामला झांसी का है, इसलिए शिवपुरी पुलिस ने युवती को वहीं शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। फिलहाल युवती शिवपुरी में ही अपनी दादी के साथ रह रही है।