Picsart 25 05 23 19 35 55 718

SHIVPURI NEWS-जिला सहकारी बैंक में गबन के मामले के आरोपी चंद्रप्रकाश ओझा और राधेश्याम शर्मा गिरफ्तार

Picsart 25 05 23 19 35 55 718

शिवपुरी। जिला सहकारी बैंक में हुए गबन के मामले में सहयोगी रहे आरोपी चंद्रप्रकाश ओझा व राधेश्याम शर्मा को शुक्रवार कोलारस एसडीओपी ने गिरफ्तार किया है।

धारा 409, 420, 467, 468, 471,120बी 1 ताहि, 13(1)क, 13 (1)ख, 13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम में जिला सहकारी बैंक शिवपुरी की शाखा कोलारस मे हुए गबन में इनके द्वारा अपने बैंक खातो का उपयोग कर वर्ष 2015-2021 में करीब 10 लाख 25 हजार रूपये का गबन किया गया था।

आरोपी राधेश्याम शर्मा पुत्र बैजनाथ शर्मा उम्र 46 साल निवासी मुबारिक पुर कोलारस जिसके द्वारा अपने बैंक खातो का उपयोग कर वर्ष 2020-21 में करीब 10 लाख 92 हजार रूपये का गबन किया गया था।

उक्त आरोपी चंद्रप्रकाश ओझा रामबिहारी ओझा उम्र 44 साल निवासी मानीपुरा कोलारस एवं आरोपी राधेश्याम शर्मा पुत्र बैजनाथ शर्मा उम्र 46 साल निवासी मुबारिकपुर को एसडीओपी कोलारस विजय यादव द्वारा शुक्रवार दिनाँक 23 मई 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *