Picsart 25 05 23 19 51 34 311

कलेक्टर ने सरिता वेयर हाउस को किया ब्लैकलिस्ट: घुना गेहूं व सीमेंट मिला पाए जाने की कार्यवाही

Picsart 25 05 23 19 51 34 311

शिवपुरी। पिछोर खनियाधाना क्षेत्र में जब उचित मूल्य की दुकानों से अमानक गेहूं वितरण की शिकायत कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को मिली, तब उन्होंने तत्काल डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम पिछोर को जांच के निर्देश दिए।

डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने कार्यवाही की और अमानक गेहूँ को हितग्राहियों के वितरण करने के पूर्व संज्ञान में आने से वितरण करने से रोका गया।

पिछोर पीडीएस प्रदाय केन्द्र सरिता वेयर हाउस जुंगीपुर पिछोर गोदाम मे विना टैग का खाद्यान्न पाये जाने तथा गोदाम मे खराब गेहूँ का बिना अपग्रेड का खाद्यान्न पाये जाने एवं अमानक खाद्यान्न परिवहन के लिए दिये जाने से, उक्त अनियमितता पाये जाने के कारण प्रदाय केन्द्र सरिता वेअरहाउस जुंगीपुर पिछोर को ब्लैक लिस्ट किये जाने की कार्यवाही की गई है तथा गोदाम संचालक को पीडीएस के प्रदाय करने से रोका गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *