Picsart 25 05 20 16 32 58 860

आबकारी विभाग शिवपुरी की छापामार कार्यवाही: अवैध शराब जप्त कर, 6 हजार लीटर लहान किया नष्ट

Picsart 25 05 20 16 32 58 860

शिवपुरी। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के बिरूद्व छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार 20 मई 2025 को वृत्‍त करैरा क्षेंत्रातर्गत नीरज त्रिवेदी,विनीत शर्मा, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक व आरक्षक जगदीश कुमार, सतीश जयंत, डोंगर सिंह राठौर व रितिक धाकड़ द्वारा ग्राम छितीपुर में कंजर डेरा पर दबिश दी जाकर कुल 6 हजार बल्क लीटर गुड़ लहान नष्ट की व 20 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्‍त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)A, 34(1)F के तहत छापामार कार्यवाही में अज्ञात प्रकरण दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *