Picsart 25 05 14 20 26 38 699

SHIVPURI NEWS-घर से बिना बताए गुम हई नाबालिग को TI नवीन यादव ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

Picsart 25 05 14 20 26 38 699

शिवपुरी। खबर फिजीकल थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने घर बिना बताए गुम हुई नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है।

जानकारी के अनुसार 1 मई 2025 को फरियादिया ने अपनी लडकी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी अपह्रत बालिका नाबालिग होने से अपराध क्रमांक 115 / 2025 धारा 137 (2) बी एन एस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामला गम्भीर प्रकृति का होने से उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुये नाबालिग अपह्रत बालिका को दिनांक 13 मई 2025 को ग्वालियर बायपास शिवपुरी से दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि हरीश सोलंकी, महिला आर प्रियंका गोतम, महिला आर रानी तोमर, आर जीतेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *