Picsart 25 04 23 20 57 57 301

SHIVPURI NEWS-आदतन अपराधी रामचरन व ऐदल सहित गोलू गर्जर कर रहे थे अवैध शराब की तस्करी, TI राजीब दुबे ने दबौचा

Picsart 25 04 23 20 57 57 301

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आरोपी रामचरन पारदी को 52 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। बही दुसरी कार्यवाही मे 70 हजार 500 रूपए की शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामचरन पुत्र माधौ उर्फ माधू पारदी उम्र 52 साल निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना को अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 52 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी द्वारा ग्राम सेवडा में पारदी समुदाय में होने वाली शादी में शराब ले जाने हेतु ले जाना बताया गया, आरोपी के कब्जे से 7800 रूपये की जप्त की जाकर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी रामचरन पारदी मूल रूप से ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना का निवासी इसपर जिला गुना एवं राजगढ़ में कुल 9 अपराध नकबजनी, धोखाधडी एवं आबकारी एंव आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध होकर आरोपी आदतन अपराधी है। उपरोक्त आरोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, प्रआर महेश दत्त शर्मा, प्रआर अनिल कुमार, आर दामोदर भार्गव, पायलेट रामगोपाल झा, अर्जुन जाट, आर प्रीति राठौर की अहम भूमिका रही।

दूसरी कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर आरोपीगणों ऐदल गुर्जर पुत्र लखन गुर्जर उम्र 19 साल एवं गोलू गुर्जर पुत्र भरत गुर्जर उम्र 18 साल निवासी ग्राम सिकरावली थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर जो अवैध शराब लेकर अपने ग्राम सिकरावली से सतनवाडा तरफ मोटरसायकल से विक्रय करने जा रहे थे को अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 70 लीटर मय प्लेटिना मोटरसायकल कुल कीमत 70 हजार 500 रूपये का सामान जप्त किया गया एवं आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपीगणों को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *