Picsart 25 04 23 20 53 06 110

एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचकर लाखों कमाने बाले कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता गिरफ्तार: 2 साल से चल रहा था फरार

Picsart 25 04 23 20 53 06 110

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां एक प्लॉट कई लोगों को बेंचा, 6 धोखाधड़ी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे राजीव गुप्ता को शिवपुरी में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया राजीव गुप्ता पर जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप हैं। आरोपी एक ही प्लॉट को कई लोगों को रजिस्ट्री कर चुका है।

उसकी गिरफ्तारी की जानकारी लगने के बाद कई पीड़ित लोग कोतवाली पहुंचकर शिकायतें दर्ज कराने लगे। उन्होंने कहा राजीव गुप्ता और उसके भाई से प्लॉट खरीदे थे, लेकिन न तो उन्हें प्लॉट मिला और न ही पैसे वापस हुए।

कोतवाली पहुंचे शिवकुमार वैरागी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में राजीव गुप्ता से एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री राजीव के भाई संजय गुप्ता के नाम कराई गई थी। बाद में उस प्लॉट पर विजय शर्मा नामक व्यक्ति ने अपना दावा कर कब्जा कर लिया। इसी तरह साहिल सोनी की मां ने भी राजीव गुप्ता से प्लॉट खरीदा था, लेकिन उस पर भी कब्जा पाया गया। इन सभी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए या तो प्लॉट दिलवाने या फिर पैसा वापस कराने की मांग की है।

करीब दो साल पहले राजीव गुप्ता ने बछौरा निवासी भगवती जाटव की दो बीघा जमीन खरीदकर करीब 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसके बाद उसी जमीन का सौदा उसने शिवकुमार धाकड़ से कर दिया था, जिससे एडवांस में 28 लाख रुपए ले लिए। यह रकम आज तक वापस नहीं की गई।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामलों समेत राजीव गुप्ता के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की कुल 6 एफआईआर दर्ज हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *