SHIVPURI NEWS-315 बोर देशी कट्टा व जिंदा राउंड लेकर घूम रहे आकाश को TI नवीन यादव ने दबौचा

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा अवैध हथियार लिये घूम रहे आरोपी आकाश वाल्मीक से 315 वोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जप्त किया एवं ओरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2025 को मुखविर की सूचना पर से आरोपी आकाश वाल्मीक पुत्र रामजीलाल वाल्मीक उम्र 21 साल निवासी लालमाटी मनियर के कब्जे से 315 बोर देशी कट्टा सहित जिंदा राऊंड को जप्त कर आरोपी आकाश वाल्मीक के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीवद्ध किया गया व आरोपी को न्यायिक निरोध मे भेजा गया है।
सराहनीय भूमिका की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्रआर अंकित सिंह राजावत, प्रआर मदन मोहन, आर पुष्पेन्द्र रावत, आर ब्रजदास धाकड, आर दीपक कुमार, सैनिक रिंकू वाथम की सराहनीय भूमिका रही है।
Advertisement
