Picsart 25 04 16 20 03 52 887

SHIVPURI NEWS-प्रेमिका से हुई अनवन के चलते प्रेमी ने गटका कीटनाशक, परिजन बोल-खांसी की दबा समझकर गटका है

Picsart 25 04 16 20 03 52 887

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां मोहम्मदपुर के एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर सुसाईड करने का प्रयास किया। युवक को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर निवासी छोटे लाल ने कीटनाशक दबा का सेवन कर सुसाईड करने का प्रयास किया है बताया जा रहा है कि युवक एक युवती से प्रेम करता है। उसके परिजनो ने बताया कि छोटे लाल की उस युवती से नियमित बातचीत होती थी, परंतु अब उनके संबंध अच्छे नही चल रहे थे।

बहीं उनके परिजनो ने बताया गया है कि युवक को खांसी थी जिसके चलते उसने इसे खांसी की दवा समझकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, तब चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के वास्तविक कारणों की जानकारी हासिल की जा सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *