Picsart 25 04 16 19 41 36 434

BAIRAD मंडी में व्यापारी और किसानो के बीच झड़प: कांटे में गड़बड़ी कर हर तोल पर ले रहे थे अधिक फसल, VIDEO वायरल

Picsart 25 04 16 19 41 36 434

बैराड़। खबर बैराड़ तहसील क्षेत्र से है जहां किसानो की फसल तोल करते समय कांटे में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए व्यापारी और किसानो के बीच झड़प हो गई। घटना का वीडियो बनाकर ग्रामीण किसानो ने शोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार शिवराज यादव निवासी ग्राम बन्हेरा अपनी सरसों की फसल को ट्रैक्टर-ट्रॉली से बेचने बैराड़ कृषि उपज मंडी पहुंचा था जहां उसके साथ बन्हेरा गांव के अन्य किसान भी फसल बेचने मंडी पहुंचे हुए थे। बता दें बुधवार दोपहर 3 बजे जब शिवराज की सरसों की फसल को व्यपारी कांटे पर तोल रहे थे तो उसे शक हुआ कि व्यापारी कांटे में गड़बड़ी कर फसल ज्यादा ले रहा है जिस पर से किसान ने घर से तोलकर तेल निकलवाने के लिए लाई सरसों की बोरी को अन्य कांटे पर तोलकर व्यापारी के कांटे पर तोला तो उसमें 500 ग्राम की गड़बड़ी थी व्यापारी हर तोल पर 500 ग्राम अधिक फसल ले रहा था। इससे अंजादा लगा सकते है कि किसानों की पूरी फसल को तोल में गड़बड़ी कर कितनी लूट की जा रही है।

इसके बाद किसान ने इसे प्रमाणित करने स्वंय का बजन भी तोला तो उसे उसमें भी गड़बड़ी मिली इसके बाद किसान और बहां फसल तुला रहे ग्रामीण ने मंडी में हंगामा कर दिया यहां तक उनकी व्यापारियो से झड़प हो गई पूरी घटना का वीडियो एक ग्रामीण युवक ने बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इनका कहना है
आपके द्वारा जिस वीडियो के बारे में बताया गया है हम व्यपारी के कांटो की जांच करवाएंगे। बांकि नापतोल बाले कांटे सील लगाकर दिए जाते है इसमें हो सकता है कि व्यापारियों ने गड़बड़ी की हो इसलिए हम जांच कर जो भी उचित कार्रवाई होगी बह करेंगे।
दृगपाल सिंह, तहसीलदार बैराड़

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *