Picsart 25 04 17 18 45 56 081

SHIVPURI NEWS-बस में मिली सैनिक बस के ड्राईवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Picsart 25 04 17 18 45 56 081

शिवपुरी। खबर शहर के बादल होटल के पास से आ रही है जहां मुरैना-शिवपुरी रूट पर चलने वाली सैनिक बस के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 49 वर्षीय रामकुमार शर्मा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बादल होटल के पास बस में रामकुमार सोते हुए मिले। स्थानीय लोगों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मुरैना से शिवपुरी पहुंचे। परिजनों के अनुसार रामकुमार मुरैना-शिवपुरी रूट पर सैनिक बस के ड्राइवर थे। घटना के समय वे बस में सो रहे थे।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *