Picsart 25 04 16 19 39 18 443

SHIVPURI NEWS-17 साल की नाबालिग को भगाकर ले गया नाबालिग आरोपी, पुलिस ने दबोचा

Picsart 25 04 16 19 39 18 443

शिवपुरी। खबर जिले कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां एक 17 साल की नाबालिग किशोरी को नाबालिग किशोर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर नाबालिग आरोपी को बाल सुधार ग्रह में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 06 अप्रैल 2025 को फरियादिया निवासी कोलारस ने अपनी लडकी उम्र 17 साल को संदेही आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना कोलारस पर 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश शुरू की जहां पुलिस ने 11 अप्रैल 2025 को शिवपुरी से नाबालिग को दस्तयाव कर 12 अप्रैल को अभिरक्षा मे लिया जाकर अभिरक्षा बाल संम्प्रेषण गुना दाखिल किया।

उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि. सौरभ तोमर , उनि सावित्री लकडा ,सउनि. गुनेश्रर पैकरा , प्रआर.डैनी सिह ,प्रआर. विपिन भदौरिया आर.राहुल परिहार ,आर.नाहर सिह की विशेष भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *