SHIVPURI की युवती को शादी का झांसा देकर UP के युवक ने किया SEXUAL EXPLOITATION, गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने बाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी यूपी का रहने बाला है। मामला में पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल 2025 को फरियादिया ने आरोपी रामप्रकाश लोधी पुत्र नेपाल सिह लोधी उम्र 27 साल नि. ग्राम जोहरपुर थाना निधोनी कला जिला एटा उ.प्र ने शादी करने का प्रलोबन देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन उसने मुझसे शादी नहीं की रामप्रकाश लोधी से बार-बार कहने पर भी उसने मुझसे शादी नहीं की और मुझसे कहा कि मैं तुझसे शादी नहीं करुंगा और मुझे छोडकर भाग गया। पीडिता की रिपोर्ट पर से थाना कोलारस में धारा- 69 बी.एन.एस. 3(2)V एससी / एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर से पडोरा चौराहा से आरोपी को पकडा गया जिसे मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया जहां आरोपी को जेल भेज दिया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान थाना प्रभारी कोलारस, उनि. सौरभ तौमर,प्रआर. नरेश दुबे प्र.आर. दिलीप सिंह , प्रआर. डेनी कुमार, प्र.आर. विपिन सिंह भदौरिया आर. नाहर सिंह, आर. योगेश मांझी, आर. सौरभ पचौरी आर. राहुल परिहार की विशेष भूमिका रही है ।