Picsart 25 04 10 19 48 46 130

रोड़ किनारे खड़ी BIKE को लेकर रफूचक्कर हो गया आशिक, TI अरविंद चौहान ने पकड़ा

Picsart 25 04 10 19 48 46 130

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां खेत पर रोड़ किनारे खड़ी बाइक को चुराकर ले गए आरोपी को रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने दबौच लिया है।

जानकारी के अनुसार 22 मार्च को फरियादी केशवप्रसाद गुप्ता पुत्र रामरतन गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम अकाझिरी ने बताया कि 15 मार्च को वह अपने खेत पर अपनी मोटरसाइकल पेशन प्रो एमपी 33 एम डब्ल्यू 5006 से गया था। उसने मोटरसाइकल रोड किनारे खड़ी कर दी और अपने खेत पर चला गया था करीब आधा घंटा बाद खेत से रोड पर आया तो उसकी मोटरसाइकल रखे हुये स्थान पर नही मिली । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

इसके बाद 8 अप्रैल को आरोपी केदार उर्फ आशिक पुत्र मदन आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मोहराई थाना इंदार को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की मोटरसाइकल को जप्त किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान, प्रआर ऊधम सिंह भिलाला आर. मंजीत मलिक, आर. वकील गुर्जर, आर. गोरेसिंह जादौन, आर. रनवीर सिंह यादव, आर. दीपक तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *