Picsart 25 04 10 19 00 24 384

हरियाणा के ट्रक में ठूंस-ठूंसकर 47 गौवंश को भरकर ले जा रहे थे: बजरंग दल ने पकड़ा, 7 की मौत, FIR

Picsart 25 04 10 19 00 24 384

शिवपुरी। खबर जिले के लुकवासा से है जहां बुधवार देर रात ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गोवंश से भरे अवैध ट्रक को जब्त किया। ट्रक से कुल 47 गोवंश बरामद हुए, इसमें से 7 की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। बचे हुए 40 गोवंश को नजदीकी गोशाला में भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लुकवासा के अनंतपुर गांव के रहने वाले लल्ला रघुवंशी जिला सह संयोजक बजरंग दल ने बताया कि गांव के पास देर रात ट्रक का पहिया कच्चे रास्ते में फंस गया जिसमें बेरहमी से गौवंश भरा था ग्रामीण व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भीड़ ट्रक के पास पहुंची, तब तक ट्रक चालक और उसका सहयोगी ट्रक छोड़कर भाग चुके थे। ट्रक की तिरपाल हटाकर देखा। उसमें दो पार्टीशन बनाकर गोवंश को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।

बजरंग दल ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी मौके पर पहुंची। उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *