Picsart 25 04 02 19 45 51 847

SHIVPURI NEWS-गड़ा सरकार के महंत दंडवत यात्रा कर पहुंचे अयोध्या, लौटने पर नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत

Picsart 25 04 02 19 45 51 847

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना के सिद्ध धाम गड़ा सरकार के महंत श्री 108 श्री राजदास जी महाराज ने अयोध्या तक 600 किमी से ज्यादा की दंडवत यात्रा पर वापस लौटे है।

बता दे कि 24 दिसंबर को अयोध्या की दंडवत यात्रा पर निकले थे। महाराज ने दंडवत करते हुए 600 किलोमीटर की दूरी तय की और अयोध्या पहुंचे। इसके बाद आज बुधवार 2 अप्रैल को क्षेत्र में शांति की कामना कर वापस लौटे है रथ पर सवार होकर फूल माला लादकर दंडवत यात्रा कर लौटे महंत का स्वागत नगर के लोगों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया।

यात्रा प्रारंभ करते समय संपूर्ण खनियाधाना ग्रामवासियों का अभूतपूर्व सहयोग और स्नेह उन्हें प्राप्त हुआ। प्रभु श्रीराम और सनातन धर्म के जयकार लगाते हुए उनका स्वागत किया उनके साथ भारी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष भी जयकारा लगाते चल रहे थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *