पति का आरोप: मेरी वैजंती को जीतू भगाकर ले गया

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के घर से बिना बताए चले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पीडित ने बताया कि उसकी पत्नि को जीतू जाटव भगाकर अपने साथ ले गया है।
जानकारी के अनुसार मनू आदिवासी पुत्र हरपाल आदिवासी उम्र 30 साल निवासी खरई तेंदुआ हाल टोड़ा थाना बैराड ने बताया कि भौराने में मोहरसिंह यादव के यहां मजदूरी का काम करता हूँ अपने घर आता जाता रहता हूँ। 15 मार्च को जब में शाम करीव 5 बजे घर आया तो मेरी पत्नी वैजंती आदिवासी उम्र 28 साल घर पर नहीं थी।
पति ने बताया कि आस पास व रिश्तेदारी में पता करने के बाद भी मेरी पत्नी वैजती का कोई पता नहीं चला। बताया कि संदेह है कि जीतू जाटव निवासी बिनेगाव मेरी पत्नी को ले जा सकता है।
पुलिस ने पति की शिकायत पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर वैजंती की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement