Picsart 25 04 02 19 48 26 118

SHIVPURI NEWS-हत्या के मामले में 4 आरोपियों को न्यायालय ने किया दोषमुक्त

Picsart 25 04 02 19 48 26 118

शिवपुरी। खबर विशेष अपर सत्र न्यायालय से है जहां हत्या के मामले में पुलिस थाना देहात द्वारा बनाए गए 4 आरोपियों को विशेष अपर सत्र न्यायालय ने दोषमुक्त किया है। बता दे कि बीते लगभत तीन वर्ष पूर्व 22 जनवरी 2022 को देहात थाना क्षेत्रांतर्गत में लुहारपुरा में मिली एक युवक की लाश के मामले में साक्ष्य पर विचार करते हुए माननीय विशेष सत्र न्यायालय के द्वारा 4अभियुक्तों को दोषमुक्त करार दिया गया। जिनमें से तीन महिलाऐं व एक पुरूष शामिल है। इस मामले में अभियुक्तों की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा की गई।

अभियोजन के अनुसार मामला इस प्रकार है कि फरियादी 26 जनवरी 2022 को फरियादी धनीराम ने इस आशय की सूचना थाना देहात में दी कि 24 जनवरी 2022 को रात्रि शिब्बू उर्फ शिवनारायण पड़ौस की तेरहवीं से खाना खाकर आया और पाटौर में आकर सो गया।
26 जनवरी को जब सोकर नहीं जागा तब सूचना के आधार पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि फरियादी का भाई घर में बिना कपड़ों के लेटा गया, उक्त सूचना पर देहाती नालसी लेखबद्ध की गई और मर्ग की प्रारंभिक जांच की गई।

मर्ग जांच उपरांत साक्षीगणों के कथन किए गए, साक्षीगणों के कथनों के उपरांत देहात थाना पुलिस ने तीन महिला व एक पुरूष को धारा 302/34 भादवि का आरोपी बनाकर आरोपीगणों के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय में पेश किया तथा प्रकरण उपार्पण के पश्चात विशेष अपर पत्र न्यायालय के समक्ष आया तो यहां अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा अभियुक्तों की ओर से पैरवी करते हुए तथ्य प्रस्तुत किए गए।

जहां माननीय न्यायालय ने तथ्यों के आधार पर 4 अभियुक्त जिसमें 3 महिलाऐं व 02 पुरूष शामिल है, को दोष मुक्त करार दिया। इस मामले में पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह यादव के साथ सहयोगी अधिवक्ता अशपाक खान, अजय शाक्य द्वारा अभियुक्तों की ओर से की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *