ebf87b9c bdbb 48af 87a2 15e1eceb56bb 1742292072776

SHIVPURI NEWS-धनंजय शर्मा ने इलाज के बहाने अंगूठा लगवाकर आदिवासियों की जमीन हड़पी, DM से गुहार

ebf87b9c bdbb 48af 87a2 15e1eceb56bb 1742292072776

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां कोलारस तहसील के कूड़ा पाड़ौन गांव में एक आदिवासी परिवार के साथ जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित हरि आदिवासी ने जिला कलेक्टर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। हरि का आरोप है कि गांव के ही सोनू उर्फ धनंजय शर्मा ने धोखे से उन्हें इलाज के बहाने कोलारस उप पंजीयक कार्यालय ले जाकर उनकी पुश्तैनी जमीन का विक्रय पत्र बनवा लिया, जबकि उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी।

जानकारी के अनुसार पीड़ित हरि आदिवासी ने कलेक्टर को दिए अपने आवेदन में बताया कि उनके पिता चुन्नी आदिवासी के नाम गांव में पट्टे की कृषि भूमि थी। पिता के निधन के बाद यह जमीन उनके और उनके भाई के नाम पर दर्ज हो गई थी। हरि के अनुसार, गांव का सोनू उर्फ धनंजय शर्मा उन्हें इलाज कराने के बहाने कोलारस उप पंजीयक कार्यालय ले गया। हरि अनपढ़ होने के कारण सोनू की बातों में आ गए। आरोप है कि उप पंजीयक कार्यालय में सोनू ने उनसे कुछ कागजातों पर अंगूठा लगवा लिया। बाद में उन्हें पता चला कि उनकी जमीन शिशुपाल आदिवासी के नाम पर महज 20 हजार रुपए में बेच दी गई है।

हरि को इस धोखाधड़ी का पता तब चला, जब शिशुपाल आदिवासी के माध्यम से योगेश शर्मा और उनके परिवार द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई। जब इस मामले की पड़ताल की गई, तो यह स्पष्ट हो गया कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। हरि को धोखे में रखकर उनकी बेशकीमती जमीन को हड़प लिया गया। पीड़ित हरि का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही उन्हें जमीन बेचने के बदले कोई उचित रकम मिली।

इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित हरि आदिवासी ने जिला कलेक्टर से तीन प्रमुख मांगें की हैं। पहली मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। दूसरी मांग में उन्होंने अपनी हड़पी गई जमीन को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। तीसरी मांग यह है कि आरोपी सोनू शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और षडयंत्र रचने के आरोप में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने पीड़ित हरि आदिवासी को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *