SHIVPURI NEWS-OBC महासभा ने किया प्रदर्शन: 13% होल्ड हटाने व 27% आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां ओबीसी महासभा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। महासभा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें 27% आरक्षण तत्काल लागू करने और ओबीसी के 13% होल्ड को हटाने की मांग की गई है।
महासभा का कहना है कि सरकारी लापरवाही के कारण ओबीसी के चयनित विद्यार्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। इससे हजारों छात्र प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द 13% होल्ड हटाकर चयनित विद्यार्थियों को जॉइनिंग देने की मांग की है। महासभा ने कई अन्य मांगें भी रखी हैं। इनमें जाति जनगणना करवाना, प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करना और मंदिरों की जमीन पर स्कूल-कॉलेज बनाना शामिल है। किसानों की फसल का उचित दाम सुनिश्चित करने की मांग भी की गई है।
न्यायालय में कॉलेजियम प्रणाली को समाप्त करने की मांग उठाई गई है। परीक्षा के माध्यम से जजों की भर्ती करने की मांग की गई है। लाड़ली बहना योजना के कारण रुकी पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति को तत्काल बहाल करने की मांग भी की गई है।महासभा ने सरकार को चेतावनी दी है। यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में महासभा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
