SHIVPURI में SALES-GIRL ने JOB से हटाने पर दुकान में की तोड़फोड़: दुकानदार पर RAPE की FIR भी करवा चुकी है

शिवपुरी। खबर शहर के सदर बाजार से है जहां एक दुकानदार को परेशान करने का मामला सामने आया है। दुकानदार इन्द्र कुमार गोयल की दुकान पर पूर्व सेल्सगर्ल ने जमकर हंगामा किया। युवती ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार घटना 13 मार्च की दोपहर करीब 2 बजे की है। 24 वर्षीय युवती इन्द्र कुमार की दुकान में सेल्सगर्ल के रूप में काम करती थी। गलत व्यवहार के कारण 3 फरवरी 2024 को उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद युवती ने 14 फरवरी को दुकानदार के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया। हालांकि, ग्वालियर उच्च न्यायालय ने 3 दिसंबर 2024 को इस मामले को खारिज कर दिया।
दुकानदार की शिकायत के अनुसार, युवती उनकी दुकान के आसपास घूमती रहती है। घटना के दिन वह जबरदस्ती दुकान में घुसी और झगड़ा करने लगी। उसने गालियां दीं और दुकान में रखे स्टूल को लात मारी। युवती ने दुकानदार पर पाउडर भी फेंका। दुकानदार की मां ने किसी तरह युवती को दुकान से बाहर निकाला।
घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इन्द्र कुमार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।