Picsart 25 03 18 13 23 17 688

SHIVPURI NEWS-संतरा लेने नागपुर जा रहे चलते ट्रक की केबिन में भड़की आग, पुलिसकर्मीयों ने बुझाई

Picsart 25 03 18 13 23 17 688

शिवपुरी। खबर अमोला चौकी क्षेत्र से है जहां मंगलवार सुबह चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया। घटना अमोला हाईवे चौकी क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार उन्नाव से संतरा लेने ट्रक UP35BT9225 नागपुर जा रहा था। अचानक केबिन में आग भड़क उठी। हाईवे से गुजर रहे आरक्षक अर्जुन रावत और नागेंद्र जाट ने तत्काल चौकी प्रभारी सतीश जयंत को सूचना दी। दोनों पुलिसकर्मियों ने मिट्टी डालकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया।

फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। ट्रक चालक गुरु प्रसाद ने बताया कि वायरिंग में स्पार्किंग के कारण केबिन में आग लगी थी। पुलिसकर्मियों की सतर्कता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *