Picsart 25 03 18 13 07 10 903

SHIVPURI NEWS-घर से बिना बताए गायब हुई 16 साल की किशोरी, पुलिस ने चंद घंटो में किया दस्तयाब

Picsart 25 03 18 13 07 10 903

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को 24 घण्टे में दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

जानकारी के अनुसार 16 मार्च 2025 को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 16 वर्ष 6 माह के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने विवेचना के दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुये लापता नाबालिग बालिका की तलास गम्भीरता से की एवं बालिका को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान, प्र. आर. उधमसिंह भिलाला आर. दीपक तोमर आर. महेश पटेलिया आर. रणवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *