Picsart 25 03 18 13 26 54 569

रात के अंधेरे में खड़े ट्रक में घुसा कंटेनर: शिवपुरी के विक्रम की मौत,माल भरकर दिल्ली जा रहा था

Picsart 25 03 18 13 26 54 569

शिवपुरी। खबर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे नूंह से है जहां खड़े ट्रक में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने मृतक ड्राइवर के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई अजीत सिंह निवासी सकलपुर थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका चचेरा भाई विक्रम सिंह ट्रक ड्राइवर का काम करता था। जो करीब 1 साल से कंटेनर गाड़ी चला रहा था। वह गाड़ी में माल भरकर सवाई माधोपुर से दिल्ली जा रह था। 16–17 मार्च की रात करीब 2 बजे वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव हीरवाड़ी के समीप पहुंचा, तो एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक को अवैध रूप से पार्क किया हुआ था। जिसके इंडिकेटर भी नहीं जले हुए थे।

मृतक के भाई ने बताया कि रात होने की वजह से विक्रम को सामने खड़ा हुआ ट्रक दिखाई नहीं दिया और उनकी गाड़ी बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। विक्रम गाड़ी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें विक्रम बुरी तरह से फस गया। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को गाड़ी से निकल गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा। पुलिस ने बताया कि देर रात शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *