Picsart 25 03 16 20 44 48 602

SHIVPURI NEWS-घर से बिना बताए चली गई 17 साल की किशोरी, पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

Picsart 25 03 16 20 44 48 602

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर 24 घंटे के अंदर ही परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 15 मार्च को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 17 वर्ष 05 माह के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से धारा 137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने बालिका को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाव कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद छावई, उनि रामानंद पचौरी, प्रआर प्रभावाती लोधी, आर विकास, आर नरेन्द्र, मआर नीलम परिहार, मआर काजल, मआर देवकी की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *