SHIVPURI NEWS-कर्मचारी ने अपने ही मालिक की दुकान से 15 दिन के भीतर डेढ़ लाख का माल किया पार

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां एक कपड़ा व्यापारी के दुकान से उसके कर्मचारी ने लाखों रुपए के कपड़े और जूते चुरा लिए। घटना 2 से 15 फरवरी के बीच की है, जब दुकान मालिक हरिओम खटीक बीमारी के कारण अस्वस्थ थे और उन्होंने अपनी दुकान की जिम्मेदारी अपने कर्मचारी सौरभ रजक को सौंपी थी।
जानकारी के अनुसार सौरभ ने दुकान से करीब 70-80 जोड़ी कपड़े और जूते चुरा लिए, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। जब हरिओम खटीक ने स्वस्थ होने के बाद दुकान का हिसाब मांगा, तो सौरभ कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद, सौरभ ने दुकान आना भी बंद कर दिया और बाद में यह खुलासा हुआ कि उसने चोरी किए गए माल को अपने घर से बेचने शुरू कर दिए थे।
कई ग्राहकों ने इस बात की पुष्टि की है कि सौरभ अपने घर से ही चोरी किए गए सामान को बेच रहा था। इनमें केतन शाक्य, सनी रजक, देवू शिवहरे, राहुल खटीक और अर्पित जाटव शामिल हैं, जिन्होंने बताया कि सौरभ घर से माल बेच रहा था।
दुकान मालिक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है, और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही इस चोरी के मामले में आरोपी सौरभ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।