Picsart 25 03 16 20 42 08 327

SHIVPURI NEWS-चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 17 मार्च तक

Picsart 25 03 16 20 42 08 327

शिवपुरी। रवि विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं। अब किसान भाई 17 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की तिथि बढ़ा दी गई थी। जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वह समर्थन मूल्य पर चना मसूर सरसों फसल उपार्जन के लिए अपना पंजीयन करा लें।

उल्लेखनीय है कि किसानों की सुविधा हेतु किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर पर बैठकर पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाइन लगाकर पंजीयन की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के लिए किसान ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, निर्धारित सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर तथा एम.पी.किसान एप जाकर पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
किसानों को सशुल्क के साथ पंजीयन व्यवस्था के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से किया जा सकता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *