Picsart 25 03 16 20 40 00 177

SHIVPURI में 17 साल खुशी और 12वीं की रोशनी ने फांसी लगाकर किया सुसाईड

Picsart 25 03 16 20 40 00 177

शिवपुरी। खबर जिले के सहिसपुरा व दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां दो दो छात्राओं ने फांसी लगाकर जान दे दी। पहली घटना सहिसपुरा वार्ड क्रमांक 29 में हुई। दूसरी घटना दिनारा कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास सामने आई है।

जानकारी के अनुसार सहिसपुरा में 17 वर्षीय खुशी खटीक ने रविवार शाम को अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे। फिजिकल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं, दिनारा कस्बे में 12वीं की छात्रा रोशनी झा ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। 19 वर्षीय रोशनी के घर पर कोई नहीं था। शाम को जब उसकी मां घर लौटीं तो बेटी को जाली में दुपट्टे से लटका पाया। रोशनी के पिता मजदूरी पर गए थे। मां नए मकान के निर्माण स्थल पर थीं।

दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी के अनुसार मौके से छात्रा का मोबाइल फोन मिला है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। दोनों ही मामलों में आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *