SHIVPURI NEWS-मंदिर पर सफाई कर रहे बैराड़ के बब्लू व्यास को सांप ने डसा, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई है। बता दे कि युवक भदेरा गांव में माता मंदिर पर सफाई कर रहा था इस दोरान सर्प ने उसे डस लिया। जिसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए ले गए लेकिन जहर का प्रभाव अघिक होने के चलते युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राजीव उर्फ बब्लू व्यास पुत्र प्रेमनारायण व्यास उम्र करीब 46 साल निवासी भदेरा भदेरा गांव में पुराने एक माता मंदिर की सफाई कर रहा था इसी दौरान उसे सर्फ ने काट लिया था। लेकिन राजीव को उसका एहसास करीब आधे घंटे बाद चक्कर आने के बाद हुआ परिजनो ने मौके पर देखा तो बहीं एक सांफ दिखाई दिया।
इसके बाद परिजन राजीव को धोरिया झाड़-फूंक के लिए ले गए लेकिन बहां से मना करने के बाद उसे ग्वालियर ले गए लेकिन बीच रास्ते घाटीगांव पर से उन्हे इकलौद में झाड़ फूंक के लिए ले गए। जहां राजीव को मृत घोषित कर दिया।