Picsart 25 03 13 20 27 05 267

SHIVPURI NEWS-अवैध शराब की तस्करी कर रहे अभिनंदन को पुलिस ने 3 लाख 20 हजार के माल के साथ दबोचा

Picsart 25 03 13 20 27 05 267

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना देहात क्षेत्र से है जहां पुलिस ने 30 पेटी अवैध देशी शराब एवं एक बिना नम्बर की अल्टो कार कुल 3 लाख 20 हजार रूपए के माल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को मुखविर की सूचना पर से शारदा सोलवेन्ट के पास फोरलेन वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी अभिनन्दन लोधी पुत्र अजबसिहं लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर के कब्जे से कुल 30 पेटी देशी प्लेन शराव कीमत 1 लाख 20 हजार एवं अल्टो कार कीमत करीब 2 लाख रुपयें को जप्त कर आरोपी अभिनंदन लोधी को गिरफ्तार किया एवं आरोपी के खिलाप धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, दीपचन्द्र, आदेश धाकड, सुनील भार्गव, सुरेन्द्र दुबे, हृदेश पाराशर, मोहन सिंह, बदन सिह, दिनेश सिह, राघवेन्द्र रावत, सचेन्द्र शर्मा, प्रताप रावत, रनवीर शर्मा, मनोज गौड, मनोज कुमार, शिल्पी गुप्ता आदि की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *