SHIVPURI NEWS-हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश गुर्जर को पुलिस ने देशी कट्टा व जिंदा राऊंड के साथ दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 315 बोर के देशी कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के बिरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर से पडोरा भेडफार्म महुआ के पास से आरोपी महेश पुत्र पन्नालाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम इमलावदा धर्मपुरा के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी महेश गुर्जर थाना कोलारस एवं थाना फिजीकल, थाना कोतवाली शिवपुरी के चोरी, लूट, डकैती, मारपीट जैसे कई अपराधों में पूर्व से अपराधी रहा है। उक्त आरोपी थाना कोलारस एवं थाना फिजीकल शिवपुरी के गिरफ्तारी वारंट में काफी समय से फरार चल रहा था। उक्त आरोपी को गुरुवार न्यायालय पेश किया गया।
सम्पूरर्ण कार्यवाही में रवि चौहान, सौरभ तोमर, दिलीप सिंह राजावत, सुभाष यादव, नरेश दुबे, विपिन भदौरिया, नाहरसिंह, देशराज राठौर, राहुल रावत, बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही है ।