Picsart 25 03 13 20 29 47 202

SHIVPURI NEWS-शॉर्ट-सर्किट से भड़की शोरूम में आग: 30 लाख के कपड़े जलकर राख,पुलिस सहायता केंद्र के पीछे हुई घटना

Picsart 25 03 13 20 29 47 202

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां धोरिया रोड़ पर एक रेडीमेड के शोरूम मे बु़धवार-गुरूवार की रात शॉर्ट-सर्किट की बजह से आग भड़क गई। बता दे कि दुकान संचालक वृंदावन गया था उसी रात बहां लौटा था। इस दौरान दुकान में आग लगने से करीब 30 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार प्रकाश राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 11 बैराड़ की मां लखेश्वरी वस्त्रालय शोरूम जोकि पुलिस सहायता केंद्र के पीछे स्थित है जहां रात में अचानक शॉर्ट-सर्किट के चलते आग भड़क गई। बताया गया है कि आग रात मे 1 बजे के आसपास भड़की है। शोरूम संचालक प्रकाश राठौर गिर्राजी दर्शन हेतु गया था घटना की रात ही बहां से अपने घर बैराड़ लौटा था। तभी सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली कि तुम्हारे शोरूम में आग लग गई है।

आग लगने के बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर बिग्रेड को आने में अधिक समय लगा तब तक शोरूम पूरी तरह से आग की चपेट मे आ गया था। फिलहाल संचालक ने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बता दे कि स्थानीय लोगो का कहना है कि बर्षो से पुलिस सहायता केंद्र पर कोई पुलिसकर्मी नहीं रहता है सहायता केंद्र के बनने के बाद से ही यहां कोई सहायता के लिए मौजूद नही रहता इतना ही नहीं लोगो का कहना है कि अगर गतरात्रि पुलिसकर्मी अथवा कोई भी सहायता केंद्र पर उपलब्ध होता तो हादसा होने की जानकारी समय पर लग जाती तो बड़ा नुकसान होने से बच जाता।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *