SHIVPURI NEWS-लोन देने के नाम महिलाओं के साथ ठगी, शहर छोड़ने से पहले 2 आरोपी दबोचे

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां लोन और रोजगार के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। उम्मीद फाउंडेशन एंड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम से ठगों ने 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया।
लोगाें ने बताया कि आरोपियों ने शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने हनुमान मंदिर के पास अपना कार्यालय खोला था। सुरेश जाट और प्रकाश सेन समेत कुछ महिला-पुरुष इस कार्यालय को चला रहे थे। ये लोग समूह लोन के नाम पर प्रति व्यक्ति 1 से 5 हजार रुपए तक वसूल रहे थे। बता दे कि मामले का खुलासा तब हुआ जब बुधवार शाम को कुछ लोग दफ्तर पहुंचे और उन्हें वहां ताला लटका मिला। पीड़ितों ने गुरुवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता कौशल्या के अनुसार, आरोपियों ने कम ब्याज पर लोन और रोजगार के लिए मशीनें देने का झांसा दिया। उन्होंने लोगों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी भी ले ली। ठगों ने बड़ौदी, नौहरीकला, विलोकलां, चंदेनी, कोलारस और सेसई गौशाला में भी यही धोखाधड़ी की। पुलिस ने शहर छोड़ने से पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।