Picsart 25 03 13 20 19 23 282

SHIVPURI NEWS-राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

Picsart 25 03 13 20 19 23 282

शिवपुरी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार ईआरओ स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन गुरुवार को पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एसडीएम द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देश जैसे निर्वाचन संचालन नियम 1961, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम निर्देश अनुसार चर्चा की गई एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव, कठिनाई या अनिराकृत विषय प्राप्त किये गये।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम ककरा के लोगो को 3 कि.मी से अधिक की दूरी पार करके मडखेडा मतदान किए जाने तथा नगर परिषद क्षेत्र पोहरी में बाहर के पदस्थ शासकीय कर्मचारी जो स्थानांतरण होकर चले गये है उनके नाम मतदाता सूची से हटाये जाने के सुझाव भी दिए गए।

बैठक में राजनैतिक दलों से भाजपा मंडल अध्यक्ष पोहरी आशुतोष जैमिनी, कांग्रेस से विधायक प्रतिनिधि किशोरी कुशवाह, बीएसपी ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी विजय सिंह चौधरी, बीजेपी मनीष नामदेव, कांग्रेस अरुण कुशवाह एवं एसडीएम कार्यालय पोहरी से अमर सिंह कुशवाह, गौतम वर्मा, संतोष कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *