Picsart 25 03 11 13 19 21 764

SHIVPURI NEWS-भाई ने अपने ही भाई-बहनो के साथ की धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाकर कराया जमीन का नामांतर, DM से शिकायत

Picsart 25 03 11 13 19 21 764

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां भाई-बहनों के साथ उनके ही एक भाई द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है बता दे कि उनके भाई ने मां की मृत्यु के बाद जमीन का फर्जी तरीखे से बिना जानकारी के नामांतरण करा लिया है उक्त भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग भाई-बहनों ने कलेक्टर से की है।

जानकारी के अनुसार सिंहनिवास के रहने बाले भाई बहनो ने बताया कि उनकी मां प्रेमबाई शर्मा पत्नि स्व. रामबल्लभ शर्मा के स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि सर्वे क. 1295/1 रकवा 1.030, सर्वे नं. 1656 रकवा 0. 070, सर्वे नं. 1331 रकवा 0.090 जिसमें हमारे एक भाई महेन्द्र शर्मा द्वारा एकाएक माँ से बसीयतनामा सम्पादित कराया गया था।

बताया कि हमारी माँ की मृत्यु के बाद महेन्द्र शर्मा द्वारा हमें उक्त भूमि के संबंध में जानकारी न देते हुए तहसील शिवपुरी में अपने नाम से नामातंरण करा लिया गया है। जिसकी जानकारी हम तीन भाई नरेन्द्र, वीरेन्द्र, राजेन्द्र, एवं तीन बहनें सीमा, उमा, विजया शर्मा को लगी तो हमारे द्वारा महेन्द्र से कहा गया कि आपने हमारे साथ धोखाधड़ी की है तो उसने कहा कि मां ने मेरे नाम से वसीयतनामा किया है उसके आधार पर मैंने नामांतरण करवाया हैं।

बताया कि उनके द्वारा तहसील से उक्त नामांतरण की फाइल निकलवाई तो उसमें तीनों भाईयो व तीनो बहनों का जो संयुक्त शपथ पत्र दिनांक 26 दिसंबर 2023 को एडवोकेट कैलाश नारायण शर्मा के नोटरी करवाई गई है उसमें उनके हस्ताक्षर नही है व बहनो के शपथ पत्र अंगूठा लगा लिये है जबकि बहनो द्वारा हस्ताक्षर किये जाते है इतना ही शपथ पत्र में एक बहन का नाम आधारकार्ड में विजया शर्मा है जबकि शपथ पत्र में लाली शर्मा के नाम से फर्जी हस्ताक्षर किये गये हैं। पीडित भाई-बहनो ने कलेक्टर से महेन्द्र शर्मा पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *