SHIVPURI NEWS-मान्यता रद्द बताकर गणेशा पब्लिक स्कूल को अचानक बंद कर दिया, पालक पहुचें कलेक्टर के पास

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां भौंती क्षेत्र के रहने बाले लोगो ने भौंती में गणेशा स्कूल के संचालक द्वारा अचनाक स्कूल बंद कर देने से बच्चो की पढाई रूक जाने व अन्य स्कूलों में एडमिशन न होने की शिकायत लेकर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। उनकी मांग है कि बच्चों का RTE के तहत अन्य स्कूल में एडमिशन किया जाए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगो ने बताया कि हमारे बच्चे भौंती के प्रायवेट इंग्लिश मीडियम गणेशा पब्लिक स्कूल में सत्र 2024-25 में अध्यनरत थे लेकिन गणेशा पब्लिक स्कूल के संचालक जनार्धन सर, हरिसिंह द्वारा अचानक स्कूल बंद कर दिया एवं जिससे समस्त छात्र-छात्रायें RTE के तहत बच्चों का निःशुल्क एडमिशन होने पर अन्य स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा जिससे समस्त पालकों के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।
बताया कि जब हमने स्कूल संचालक से गणेशा पब्लिक स्कूल भौती बंद होने का कारण पूछा तो हमें स्कूल की मान्यता रद्द होने का कारण बताया गया है आरटीई के तहत बच्चों का निःशुल्क एडमिशन हुआ उन सभी पालकों की आर्थिक स्थिति खराब एवं गरीब परिवार से जीवन यापन कर रहे है। ऐसे में अचनाक स्कूल बंद हो जाने और अन्य स्कूलों में बच्चों का एडमीशन न मिलने से उनका भविष्य खराब हो रहा है इस दौरान एडमीशन हेतु पालको ने 14 बच्चो के नाम, आधार और परिवार आईडी का जिक्र भी कलेक्टर को दिए आवेदन मे किया है। सभी पालकों ने कलेक्टर से आरटीई के तहत बच्चो का निशुल्क एडमीशन कराने की मांग कलेक्टर से की है।
