आधार पंजीयन कार्य के लिए मशीन विक्रय हेतु इच्छुक ऑपरेटर अथवा फर्म से आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी। शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में स्वान नेटवर्क पर आधार पंजीयन कार्य प्रारंभ किया जाना है, नवीन प्रक्रिया में आधार पंजीयन हेतु जिला ई-गवर्नेस सोसायटी को आधार मशीन की आवश्यकता है। इच्छुक ऑपरेटर अथवा फर्म मशीन विकृय हेतु आवेदन पत्र आधार मशीन सहित 12 मार्च तक जिला ई-दक्ष केंद्र, सेडमैप भवन, पुरानी तहसील के पास जिला शिवपुरी में समय दोपहर 12 बजे से 04 बजे तक जमा कर सकते है। अंतिम दिनांक के पश्चात कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि ई-गवर्नेस सोसायटी शिवपुरी के पास आधार पंजीयन किट उपलब्ध न होने के कारण ऑपरेटर अथवा सुपरवाइजर से पुरानी आधार पंजीयन किट क्रय की जाना है। आधार पंजीयन किट क्रय करने की राशि रुपये 10 हजार निर्धारित की गयी है। जिस व्यक्ति, आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर, फर्म एवं कंपनी के पास चालू हालत में आधार पंजीयन किट जो यूआईडीएआई के निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार उपलब्ध है और यदि वे ई-गवर्नेस सोसायटी जिला शिवपुरी को आधार किट बेचना चाहते हैं तो वे समस्त उनके पास उपलब्ध आधार किट की नियुक्त समिति के द्वारा जांच में आधार किट उपयुक्त एवं चालू पाये जाने पर सोसायटी द्वारा क्रय किया जायेगा। जिस व्यक्ति, आधार ऑपरेटर /सुपरवाईजर, फर्म एवं कंपनी से मशीन क्रय की जायेगी यदि वह आधार सुपरवाईजर की परीक्षा उत्तीर्ण हैं, तो प्रथम बार उनको आधार पंजीयन केंद्र प्रारंभ करने हेतु आवेदन भेजने की प्राथमिकता दी जायेगी।
आधार ऑपरेटर/सुपरवाईजर ब्लैक लिस्टेड होने पर आधार किट जिला ई-गवर्नेस सोसायटी के पास जमा हो जायेगी। उसके उपरांत जिला ई-गवर्नेस सोसायटी नियमानुसार आधार ऑपरेटर/सुपरवाईजर नियुक्त करने हेतु स्वतंत्र होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला ई-दक्ष केंद्र शिवपुरी से प्राप्त की जा सकती है।