IMG 20250309 WA0047

विवाह सम्मलेन को लेकर रजक समाज की बैठक: सम्मेलन अध्यक्ष जसवंत व सुधीर संगठन मंत्री बनें

IMG 20250309 WA0047

शिवपुरी। रविवार को संत गाडगे आश्रम रजक समाज धर्मशाला पर रजक समाज की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को होना तय किया गया है।

अध्यक्ष का चुनाव कर समिति का गठन किया गया जिसने जसवंत रजक को सम्मेलन अध्यक्ष, बल्लू पडोरिया ठेकेदार को उपाध्यक्ष, राजेश रजक को कोषाध्यक्ष,दामोदर रजक को सचिव,सुधीर रजक को संगठन मंत्री,वीरू रजक को सह संगठन मंत्री,भरत रजक को सह सचिव,बनबारीं रजक को महामंत्री बनाया गया।

बैठक में उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह रजक, पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष पंछी राम रजक, युवा ज़िला अध्यक्ष रामेश्वर रजक,हरचरण रजक,अशोक रजक करई, पूर्व युवा ज़िला अध्यक्ष विजय रजक, कैलाश रजक,पुरुषोत्तम रजक, मदन रजक ,मोतीराम रजक ,पवन रजक आदि रजक समाज के लोग उपस्थित थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *