SHIVPURI NEWS-पिछोर SDM ने किया गोशालाओं का निरीक्षण

शिवपुरी। पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवदयाल धाकड़ के द्वारा पिछोर विकासखंड में संचालित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करें तथा समय समय पर पशुओं के उपचार तथा टीकाकरण भी करते रहे।
पिछोर एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने गत दिवस करीब पांच गौशालाओं को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने 5 मार्च को ग्राम पंचायत मनपुरा तथा ढला की गौशालाओं का भी निरीक्षण किया। जहां पर 92 तथा 42 गोवंश मिले और ग्राम वासियों से भी चर्चा की। गौशालाओं के संचालन में सहयोग की अपील की। वही 7 मार्च को ग्राम पंचायत हिम्मतपुर, करारखेड़ा तथा बामोर डामरोंन की गौशालाओं में व्यवस्थाएं देखीं, जहाँ क्रमशः 80, 86 तथा 96 गोवंश मौके पर गौशालाओं में मिले। इसके साथ ही सभी गौशालाओं में बिजली पानी की व्यवस्था पर्याप्त स्थिति में देखने को मिली।
एसडीएम द्वारा गौशाला संचालकों को निर्देश दिए हैं कि गांव के समाजसेवी तथा जो दानदाता लोग है उन सभी के साथ एक मीटिंग रखें और ग्राम में चल रही गौशालाओं के संचालन के लिए भूसा के सहयोग के लिए लोगों को प्रेरित करें जिससे बहुत से ऐसे लोग होते है जो ऐसे कार्यों में सहयोग करना चाहते हैं आप उनका सहयोग अवश्य प्राप्त करें, जिससे लोगों में गौशालाओं के प्रति जागरूकता भी रहेगी।