SHIVPURI NEWS-पत्रकार पर हमला करने वाले माफियाओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जूलूस

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने पत्रकार पर हमला करने के आरोपियों का रविवार को पुलिस ने जुलूस निकाला है।
जानकारी के अनुसार कोलारस के पत्रकार सुशील काले पर शनिवार को 4 लोगो द्वारा हमला किया गया था जिसमें पत्रकार का एक पैर फ्रेक्चर हुआ था। पत्रकार सुशील काले ने आरोपियों को पहचान कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मनप्रीत सरदार व हैप्पी सिंह सहित 2 अन्य के बिरूद्व मामला दर्ज कर लिया था।
इसके बाद जिलेभर में पत्रकार के साथ हुए हमले का बिरोध होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रविवार को घटना के मुख्य आरोपी मनप्रीत सहित हैप्पी सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस भी निकालते हुए न्यायालय मे पेश किया है।
बता दे कि मामले में रविवार दोपहर 12 बजे पत्रकारो ने भी इस घटना का बिरोध जताया था और एसपी से मामले में आरोपीयों पर शख्त कार्यवाही करने की मांग की थी उसके बाद पुलिस की यह कार्यवाही सामने आई है।